Ayodhya

Nov 26 2023, 17:06

17 वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में देश-दुनिया से चुनिंदा फिल्में आफिशियली सेलेक्ट, ज्यूरी सदस्यों की लगी मुहर

अयोध्या। अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के 17वें संस्करण के लिए इस समारोह की ज्यूरी ने फिल्मों का चयन कर लिया है। पूरे विश्व से इस वर्ष विभिन्न श्रेणियों में कुल 286 फिल्में प्राप्त हुई थीं। जिसमें प्रमुख रूप से भारत, चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया, इटली, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त अरब अमीरात, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, श्रीलंका, स्पेन, रोमानिया, पुर्तगाल, तुर्की, नॉर्वे, नेपाल, लीबिया, इजराइल, ब्राजील आदि देश शामिल हैं।

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में आफिशियली सेलेक्ट फिल्मों की लिस्ट जारी करते हुए फेस्टिवल ज्यूरी चैयरमैन और डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. मोहन दास ने बताया कि ज्यूरी में मेरे सहयोगी ऑस्ट्रेलिया के चर्चित अभिनेता और एंकर चार्ल्स थॉमसन, फिल्म निर्देशक और लेखिका डॉ. अनुषा श्रीनिवासन अय्यर, संगीतकार और गीतकार राहुल बी सेठ, ईरान की फिल्म निर्माता और कला निर्देशक सना नोरोजबेगी और फिल्म निर्माता और निर्देशक दिब्य चटर्जी शामिल थे। जिन फिल्मों का चयन किया गया है उनकी कैटेगरी के साथ लिस्ट इस तरह से है।फीचर फिल्म (भारत)मंडली, रूप नगर के चीते, बाल नरेन, बनवारी की अम्मा, चिड़ियाखाना, सत्यशोधक, टीटू अंबानी, कृपया ध्यान दें, मैला, जिंदगी कशमकश, बेड नंबर 17, बाघ, हैंगमैन आदि।

फीचर फिल्म (अंतर्राष्ट्रीय)एनीमेशन फिल्म टेका एंड टुटी: ए नाइट एट द लाइब्रेरी फ्रॉम ब्राजील, द सेफ फ्रॉम स्विटजरलैंड, पॉसम किंगडम फ्रॉम यूनाइटेड स्टेट्स और ऑल पॉलिटिक्स इज लोकल फ्रॉम ऑस्ट्रेलिया, फ्लावर ब्लूम एंड वेट फॉर द ग्रूम टू कम, द सांग ऑफ स्प्रिंग, टाइगर मॉम, द वेकेशन शो, गो बियोंड, थ्रू लाइफ ऐंड डेथ, यू आर माइ यूथ, द ईयर ऑफ ब्लॉसम्स । शार्ट फिल्म (भारत)गठबंधन, बीड्स ऑफ ब्रेथ, वीरांगना, तमाशबीन, साइलेंट टाईज, थैंक्स मॉम, द मैजिक प्लेट, गुडबाय फॉरएवर, यस सर!, वैन गॉग, यू कम्प्लीट मी, टर्माइट, रैट इन द किचन, टू वर्ल्ड्स, स्वेच्छा, अगस्त्य-स्पेशल आर वेरी स्पेशल, कान्हाजी, बड़बोली भावना, बाजोना, इपसा, इयान पत्ता और साधु।डॉक्यूमेंट्री फिल्म आंगन 'ए ब्लूमिंग स्पेस', शलेचिये द्वारी, जनादा: रिफ्लेक्शंस ऑफ लाइट एंड शेड और कटाई।

पार्थ सारथी महानता, डीआइजी असम निर्देशित एनीमेशन फिल्म "लछित द वॉरियर" जो आईएफएफआई गोवा 2023 में प्रतियोगिता में शामिल हुई है और "ब्लू गोल्ड" कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में प्रतियोगिता में शामिल हुई औस साथ ही पूरी वीएफएक्स फिल्म "वेवलेंथ" भी कोलकाता से चयनित हुई है। शार्ट फिल्म (अंतर्राष्ट्रीय)यूएसए से "द चाय वाला गाइ", "द हार्ट्स आई", एंटर द रूम, परमिशन, ला पिएट्रा। नॉर्वे से "मोर वुमन, मोर क्राई"। कनाडा से "लैमेंट"। संयुक्त अरब अमीरात से "द अपार्टमेंट"।

इजराइल से "शो मी एवरीवन"। श्रीलंका से "टैंक्ड फिश"। रोमानिया से "एनिमल्स टॉक टू"। स्पेन से "टॉरनेडो टुमॉरो"। इटली से "होराइजन"। यूके से "घनीमह"। इटली से "लॉस एंड गेन इन ट्रांसलेशन'' और ताइवान से 'ग्रोइंग विद अवर फैमिली ट्री'' और साथ ही ताइवान से 'लव लॉस्ट एंड फाउंड'। द चाइनीज पैकेज इनक्लूड्स गेज, फिल्थी सोल, द कनेक्शन, सॉलिडिफाइड स्टेयर्स, द ब्लू सन, गुड बाय सुसन, द टेस्ट ऑफ द सी और द फीमेल जनरल्स मोसतचे शामिल हैं।अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक-निदेशक डॉ. शाह आलम राना ने कहा कि ज्यूरी सदस्यों द्वारा चयनित चुनिंदा सरोकारी फिल्में समारोह के दौरान प्रदर्शित एवं पुरस्कृत की जाएंगी।

अयोध्या फिल्म समारोह स्थानीय और विश्व के सिनेमाप्रेमियों के बीच एक सेतु बना है। इस मंच पर तमाम कला प्रेमियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका अवसर मिलता रहा है। कला को समेटे विविध आयोजन दो दिनों तक सतरंगी छटा बिखेरेंगे। शहीद-ए-वतन अशफाक उल्लाह खां और महान क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की स्मृति में प्रति वर्ष जनसहयोग से आयोजित हो रहा ‘अयोध्या फिल्म फेस्टिवल’ उत्तर प्रदेश का पहला फिल्म समारोह है।

Ayodhya

Nov 26 2023, 16:59

अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा स्नान की तैयारी पूरी

अयोध्या। कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रशासन ने पूरी की तैयारी । इस अवसर पर अयोध्या में आयोजित मेला क्षेत्र को 3 जोन और 15 सेक्टर में बांटा गया । श्रद्धालुओं के आवागमन मार्ग पर भी भीड़ नियंत्रण पर होगा प्रशासन का फोकस । श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए बनाई गयी पार्किंग ।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर दी जाएगी प्राथमिकता, घाटों पर भी सुरक्षा के रहेंगे सख्त इंतजाम,जल पुलिस एसडीआरएफ, बाढ़ राहत के जवान स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा कर रखेंगे ध्यान, गहरे पानी में जाने के रोक के लिए लगाया गया है जल बेरिकेट, मेला क्षेत्र में एटीएस कमांडो टीम के साथ पीएसी और सिविल पुलिस के जवानों को किया गया है तैनात। कल लाखों श्रद्धालु लगाएंगे सरयू में आस्था की डुबकी, कल दोपहर 3:36 तक चलेगा पूर्णिमा स्नान।

Ayodhya

Nov 26 2023, 16:58

अग्नि शमन विभाग ने पुलिस के साथ किया माक ड्रिल

अयोध्या।रेलवे अग्नि दुर्घटना रोकने के लिए किया गया मॉक ड्रिल, फायर विभाग ने कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के साथ किया मॉक ड्रिल, जीआरपी व आरपीएफ के जवानों को मुख्य अग्निशमन अधिकारी महेंद्र सिंह ने दिया आग बुझाने की टिप्स, पहले तो आग लगे ना, अगर ट्रेन में आग लगती है तो कैसे बुझाए जाए इसकी दी गई।

जानकारी, फायर विभाग के कर्मचारियों ने सीएफओ के साथ जीआरपी व आरपीएफ के जवानों को दी आग पर काबू पाने की जानकारी, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर किया गया मॉक ड्रिल, ट्रेनों में आग लगने से धनहानि के साथ-साथ होती है जनहानि।

Ayodhya

Nov 26 2023, 16:56

अविवि के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग में दीक्षांत सप्ताह के तहत व्याख्यान का आयोजन

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग में 28 वें दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में दीक्षांत सप्ताह के अन्तर्गत “शुद्ध शुन्य उत्सर्जन के लिए पंचामृत को डिकोड करना” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता पूर्व संकायाध्यक्ष वाणिज्य एवं विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज के प्रो0 पी0के0 घोष ने कहा कि पृथ्वी के लिए पिछला वर्ष जलवायु परिवर्तन का रहा है। भारत सहित एशिया के पांच करोड़ लोगों को अपनी चपेट में लिया है। इसके पीछे हरितगृह गैसों का बढ़ता उत्सर्जन, वैश्विक गर्माहट तथा जलवायु परिवर्तन प्रमुख कारण रहा हैं। उन्होंने कहा कि इन स्थितियों पर अंकुश पाने के लिए विश्व की अनेक संस्थाएं आगे आयी है।

कार्यक्रम में प्रो0 घोष ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की रोकथाम के लिए 2015 में पेरिस के बीच अनुबंध हुआ। जिसमें वैश्विक तापमान को 1.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक न बढ़ने पर जोर दिया गया। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए नवम्बर 2021 में भारत ने अपनी महत्वपूर्ण पहल पंचामृत की घोषणा की गई जो विश्व के लिए भारत का एक बहुत बड़ा योगदान है। कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि पंचामृत के अंतर्गत भारत ने 2030 तक 500 गीगावाट की गैर-जीवाश्म ईंधन क्षमता बनाने और अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं का 60 प्रतिशत भाग पुनर्नवीकरण स्त्रोतों से पूरा करने तथा कार्बन उत्सर्जन में एक बिलियन टन की कमी लाने व कार्बन सघनता में 45 प्रतिशत की कमी करने के साथ-साथ 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य प्राप्त करने का निश्चय किया है।

इसके लिए भारत में सौर, पवन, जल तथा परमाणु के नवीन ऊर्जा स्त्रोतों तथा उनके उपयोग को तेजी से बढ़ाते हुए नयी रणनीतिया अपना कर जलवायु अनुकूल स्थितियां तैयार की जा रही है। ताकि पृथ्वी को और अधिक गर्म होने से बचाया जा सके।कार्यक्रम की अध्यक्षता कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो0 आशुतोष सिन्हा ने बताया कि पंचामृत की घोषणा के बाद देश की भूमिका बढ़ गई है। नवीन ऊर्जा के स्त्रोतों को जलवायु के अनुकूल परिस्थितियां बनाई जा सकती है। इससे पृथ्वी की संरक्षा में मदद मिल सकती है। कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इसके उपरांत कुलगीत की प्रस्तुति की गई। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृतिचिन्ह भेटकर की गई।

कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन प्रो० विनोद कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो० मृदुला मिश्रा, प्रो० शैलेन्द्र कुमार, डाॅ0 अनिल कुमार, डॉ० त्रिलोकी यादव, डॉ० प्रिया कुमारी, डॉ० मनीषा यादव, डॉ० प्रशान्त कुमार सिंह, डॉ० डी० एन० वर्मा, डॉ० सुधीर श्रीवासाव, डॉ० अलका श्रीवास्तव, श्रीमती सरिता सिंह, डॉ० मीनू वर्मा, दिलीप पाल, विजय कुमार शुक्ला, हीरा लाल यादव, शिव शंकर यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

Ayodhya

Nov 26 2023, 16:54

कलात्मक कलाकृति के सृजन का आधार भारतीय वाॅस पेंटिंगः प्रो. राजेन्द्र प्रसाद

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में दीक्षांत सप्ताह के अन्तर्गत ललित कला (फाईन आर्ट्स) विभाग में भारतीय कला में वाॅस पद्धति का योगदान विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा, राष्ट्रीय पुर्नवास विश्वविद्यालय, लखनऊ के पूर्व संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष, फाईन आर्ट्स के प्रो0 राजेन्द्र प्रसाद ने वाॅस पेन्टिग कलात्मक कलाकृति के सृजन का आधार बताया। उन्होंने बताया कि जल रंगों के द्वारा किसी भी कलाकृति के सृजन की तकनीक से लोक संस्कृति आधारित पौराणिक लोक कलाओं को उत्पे्ररित एवं विकसित करती है। इस पद्धति का प्रादुर्भाव बंगाल से स्वमाटी की कलात्मक पेंन्टिग से हुआ है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो0 आशुतोष सिन्हा ने सभी छात्र-छात्राओं को कला की विभिन्न विधाओं से अवध की लोक संस्कृति को संरक्षित करने का आहवान किया। विभाग के समन्वयक प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वाॅश पेन्टिंग पद्धति भारतीय चित्रकला को बहुआयामी स्वरूप प्रदान करती है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो0 पी0 के0 घोष ने जलरंग भर कर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। विभाग की डाॅ0 सरिता द्विवेदी ने भारतीय वाॅश पेन्टिग के विकास से अवगत कराया।

कार्यक्रम में श्रीमती रीमा सिंह द्वारा अतिथियों प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रो0 मृदुला मिश्रा, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 त्रिलोकी यादव, डाॅ0 प्रिया कुमारी, डाॅ0 मनीषा यादव, डाॅ0 प्रशान्त कुमार सिंह, डाॅ0 डी0 एन0 वर्मा, डाॅ0 सुधीर श्रीवास्तव, डाॅ0 अलका श्रीवास्तव, श्रीमती सरिता सिंह, डाॅ0 मीनू वर्मा, दिलीप पाल, विजय कुमार शुक्ला, हीरा लाल यादव, शिव शंकर यादव सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Ayodhya

Nov 26 2023, 16:53

वास्तविक दुनियां में मित्रता की मंदीः डाॅ. पूनम शुक्ला

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 28 वें दीक्षांत समारोह के अंतर्गत आवासीय परिसर में संचालित समाजशास्त्र विभाग में ‘‘सोशल मीडिया और हमारी युवा पीढ़ी‘‘ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता राजा मोहन गल्र्स पी.जी. कॉलेज, अयोध्या के समाजशास्त्र विभाग की सहायक आचार्य डॉ. पूनम शुक्ला रहीं।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया एक बड़ा प्लेटफार्म है जो समाज में एक दूसरे को जोड़ने के लिए बनाया गया है। आज की युवा पीढ़ी इसका इस्तेमाल फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि पर लाइक, कमेंट, शेयर करने के लिए कर रहा है, जिसके कारण वह अनिद्रा आत्महत्या, चिंता आदि का शिकार हो रहा है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर इतने मित्र होते हुए भी वास्तविक दुनिया में मित्रता की मंदी चल रही है। आज की पीढ़ी को जेनजी पीढ़ी कहा जाता है, जिसे पहले की तुलना में ज्यादा सुख सुविधा मिल रही है परंतु इसी से सबसे ज्यादा मानसिक पीड़ा भी मिल रही है।

कार्यक्रम में विभाग के समन्वयक प्रो0 अनूप कुमार ने छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया के सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलुओं से परिचित कराया। कार्यक्रम में समाजशास्त्र की शिक्षिका डॉ. प्रतिभा द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। इसी दौरान विभाग के समन्वयक ने मुख्य वक्ता का स्वागत रामचरितमानस भेंटकर किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा आशुकरी यादव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ .श्याम बहादुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुरेंद्र मिश्रा, डॉ. प्रतिभा त्रिपाठी, डॉ. सरिता पाठक, श्रीमती विनीता पटेल, श्रीमती शालिनी पांडे, रत्नेश यादव सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Ayodhya

Nov 26 2023, 16:52

किशोरों एवं परिवार के बीच बढ़ती दूरी का मुुख्य कारण टेक्नोलाॅजीः डाॅ0 अवधेश त्रिपाठी

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यावहारिक मनोविज्ञान पाठ्यक्रम में 28वे दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में किशोरों के विकास में परिवार की भूमिका विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बी.एन.के.बी. पी.जी. कॉलेज के सेवानिवृत प्राचार्य डॉ. अवधेश त्रिपाठी ने मानव विकास में आने वाली चुनौतियों पर बोलते हुए कहा कि किशोरावस्था में शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक स्तर पर कई परिवर्तन होते रहते है।

इन समस्याें का समाधान केवल आपसी समझ व बातचीत के जरिए ही समाधान किया जा सकता है। किशोर एवं परिवार के बीच बढ़ती दूरी का मुख्य कारण टेक्नोलॉजी का दूरूपयोग है। कार्यक्रम में विभाग के समन्वयक प्रो0 अनूप कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. प्रतिभा त्रिपाठी एवं डॉ. सरिता पाठक के सफल देखरेख में सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा श्रेया पांडे ने किया। इस अवसर पर डॉ. सुरेंद्र मिश्रा, डॉ. प्रतिभा, श्रीमती विनीता पटेल, श्रीमती शालिनी पांडे, अकबर अली, श्री रत्नेश यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Ayodhya

Nov 26 2023, 16:51

भारत के सतत विकास में सीएसआर महत्वपूर्णः प्रो. एमबी शुक्ला

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 28 वें दीक्षांत समारोह के अन्तर्गत व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में दीक्षांत सप्ताह के तहत भारत के सतत विकास में कॉरपोरेट का सामाजिक उत्तरदायित्व विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य वक्ता प्रो0 एम0बी0 शुक्ला, सेवानिवृत्त आचार्य, महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय, वाराणसी रहे। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट जगत की जिम्मेदारी होती है कि वह सीएसआर का उपयोग सामाजिक उत्थान में करें।

इससे भारत का सतत विकास होगा। देश के साथ समाज, कर्मचारियों एवं लोगों के उन्मूलन में सीएसआर का महत्वपूर्ण योगदान है। इसका उपयोग कॉरपोरेट जगत, पर्यावरण संरक्षण, गरीबी उन्मूलन में भरपूर योगदान है। कार्यक्रम में व्यवसाय प्रबंध एवं उधमिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशू शेखर सिंह ने कहा कि सीएसआर फंड का भारत के विकास में प्रमुख भूमिका है।

कार्यक्रम में प्रो अशोक शुक्ला, प्रो शैलेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ राना रोहित सिंह, डॉ निमिष मिश्रा, डॉ आशुतोष पांडेय, डॉ श्रीष अस्थाना, डॉ रामजीत सिंह यादव, डॉ अंशुमान पाठक, डॉ रामजी सिंह, डॉ राकेश कुमार, डॉ आशीष पटेल, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ अनिता मिश्रा, डॉ रवींद्र भारद्वाज, डॉ अनुराग तिवारी, डॉ कापिल देव, डॉ प्रवीण राय, डॉ संजीत पांडेय, डॉ सूरज सिंह, डॉ नवनीत श्रीवास्तव, डॉ महेन्द्र पाल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Ayodhya

Nov 26 2023, 13:44

जिला निर्वाचन अधिकारी अयोध्या नितीश कुमार ने निर्वाचन संबंधी दिया निर्देश

अयोध्या।अयोध्या के जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नितीश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 27 अक्टूबर, 2023 से कराया जा रहा है, जो निरन्तर 09 दिसम्बर, 2023 तक चलता रहेगा। उक्त अवधि में आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 25 व 26 नवम्बर, 2023 तथा 02 व 03 दिसम्बर, 2023 को विशेष अभियान की तिथि निर्धारित है।

उक्त विशेष अभियान की तिथि पर जनपद में अवस्थित समस्त मतदेय स्थलों पर नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने आवंटित मतदेय स्थलों पर मतदाता सूची, फार्म-6, फार्म-7 व फार्म-8 के साथ प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक उपस्थित रहेगें। अतः मैं नितीश कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी, जनपद अयोध्या के अर्ह, मतदाताओं से अपील करता हूँ कि जो लोग 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हो या 01.01.2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो अपना नाम मतदाता सूची में शामिल किये जाने हेतु अपने सम्बन्धित बूथ के बी0एल0ओ0 से सम्पर्क करते हुए फार्म-6 के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने तथा फार्म-8 के माध्यम से मतदाता सूची में शामिल नाम में किसी प्रकार की त्रुटि एवं स्थान परिवर्तन के सम्बन्ध में कार्यवाही कराने एवं ऐसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में अभी भी शामिल है और उनकी मृत्यु हो गयी हो तो उसके लिए फार्म-7 के माध्यम से नाम अपमार्जित कराने की कार्यवाही की जा सकती है।

उक्त अवधि के दौरान अर्ह मतदाताओं, 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं एवं छूटे हुए सभी अहं मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फार्म-6, मृत मतदाताओं के नाम अपमार्जित हेतु फार्म-7 व नामों में आदि के संशोधन हेतु फार्म-8 सम्बंधित बी०एल०ओ० के माध्यम से या संबंधित तहसील में जमा किये जा सकते हैं। जनपद अयोध्या के समस्त अर्ह मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर में जिला निर्वाचन कार्यालय, (पंचायत एवं नगरीय निकाय) चुनावालय, अयोध्या के बगल स्थित पुराने एस0एस0पी0 ऑफिस, अयोध्या में डिस्ट्रिक्ट, कान्टेक्ट सेन्टर स्थापित किया गया है, जिसका हेल्पलाइन/टोल फ्री नम्बर-1950 है, जो प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक संचालित रहेगा। जनपद का कोई भी मतदाता/व्यक्ति, मतदाता सूची या पहचान पत्र से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी लेना चाहता है तो वह हेल्पलाइन/टोल फ्री नम्बर-1950 एवं लैण्ड लाइन दूरभाष नम्बर-05278-222527 पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी से प्रातः 09.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Ayodhya

Nov 26 2023, 13:27

अयोध्या में संविधान दिवस पर अधिकारियों ने ली शपथ

अयोध्या।जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार द्वारा अपर जिलाधिकारी नगर सलिल पटेल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारी के साथ आज 26 नवंबर 2023 को संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि आज दिनांक 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा की ओर से संविधान को अंगीकार किया गया था आज के तिथि को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा संविधान के मूल्यों एवं सिद्धांतों पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी राम अचल व नाजिर सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी एवम् कर्मचारी भी उपस्थित रहे।